यूपी के इटावा में Vaishali Superfast Express के कोच में लगी भीषण आग, 19 यात्री झुलसे

यूपी के इटावा में बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई है। खबरों की मानें तो इस हादसे में 19 यात्री चपेट में आ गए है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2023-11-16 02:52 GMT

Vaishali Superfast Express Fire: यूपी के इटावा में बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लग गई है। खबरों की मानें तो इस आग में 19 यात्री चपेट में आ गए है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, ट्रेन में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। इससे पहले दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई थी। 

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस में आग उस समय लगी जब ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी। यह घटना पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में हुई है। आग की वजह से कोच में सवार 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।

यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

कहा जा रहा है जो यात्री आग से घायल हुए है, उनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वैशाली एक्सप्रेस राजधानी दिल्ली से सहरसा जा रही थी। जब ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्

Tags:    

Similar News