CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन आज से शुरू

सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी।;

Update: 2020-05-10 04:00 GMT

कोरोना वायरस (कोविड-19) के बीच सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी।

रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार बताया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 10 मई से शुरू होगा। निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को यह सूचित कर रहा हूं कि आज विद्यार्थियों के हित में, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के 3000 CBSE स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 29 विषयों की परीक्षाएं बची हुई हैं। वह 1 से 15 जुलाई तक संपन्न कराई जाएंगी। जबकि 173 विषय की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। उनकी 1.5 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर पहुंचाया जाएगा।

गृह मंत्रालय से उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर पहुंचाने की इजाजत मिल गई है। करीब 50 दिनों के अंदर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य खत्म हो जाएगा। शिक्षक घर से ही मूल्यांकन कार्य करके कॉपियों को देंगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी बताया कि जब बची हुई परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News