Exit Poll सटीक : 2014 के पोल में NDA की सफलता का अनुमान तो सही था, लेकिन जीत के स्तर का आकलन नहीं
रविवार को आये एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों में राजग (एनडीए) की जीत की संभावना के बीच 2014 के सर्वेक्षणों पर नजर डालें तो वे रुझान के करीब तो थे लेकिन भाजपा नीत गठबंधन ने जितनी बड़ी जीत हासिल की थी, उस स्तर तक नहीं पहुंचे थे।;
रविवार को आये एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों में राजग (एनडीए) की जीत की संभावना के बीच 2014 के सर्वेक्षणों पर नजर डालें तो वे रुझान के करीब तो थे लेकिन भाजपा नीत गठबंधन ने जितनी बड़ी जीत हासिल की थी, उस स्तर तक नहीं पहुंचे थे।
पिछले लोकसभा चुनाव में सात प्रमुख पोल एजेंसियों में से न्यूज 24-चाणक्य के पूर्वानुमान सबसे सटीक रहे थे जिनमें राजग को 340 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी। चुनाव परिणाम में भाजपा नीत गठबंधन को 336 सीटें मिली थीं।
इंडिया टीवी-सी वोटर ने राजग को साधारण बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की थी और 289 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। वहीं एबीपी निल्सन और सीएनएन-आईबीएन सीएसडीएस ने राजग को क्रमश: 281 तथा 280 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था।
हैडलाइन्स टुडे का आकलन था कि राजग को 272 सीटें मिलेंगी, वहीं एनडीटीवी ने 279 और टाइम्स नाऊ-ओआरजी का पूर्वानुमान 249 सीटों का था। चाणक्य ने संप्रग को 70 सीटें मिलने की संभावना जताई थी जो कांग्रेस नीत गठबंधन को मिलीं 59 सीटों के करीब थी।
इंडिया टीवी-सी वोटर ने संप्रग को 101, एबीपी निल्सन तथा सीएनएन-आईबीएन सीएसडीएस ने 97 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। 2014 के चुनाव में एजेंसियों का आकलन राजग की जीत के स्तर तक तो नहीं पहुंचा था लेकिन लगभग सभी ने सही रुझान व्यक्त किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App