Exit Polls Result 2019: राम माधव बोले- जो 2014 में UP में हुआ था, वही 2019 में बंगाल में होगा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि बंगाल के जनमत सर्वेक्षण सभी को चौंका देगा। हम वहां बहुत अच्छा करने की उम्मीद कर रहे हैं। सभी ने बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के समर्थन में जबरदस्त समर्थन किया है। 2014 में जो उत्तर प्रदेश में हुआ था वहीं 2019 में बंगाल में होगा।;

Update: 2019-05-20 06:01 GMT

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि बंगाल के जनमत सर्वेक्षण सभी को चौंका देगा। हम वहां बहुत अच्छा करने की उम्मीद कर रहे हैं। सभी ने बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के समर्थन में जबरदस्त समर्थन किया है। 2014 में जो उत्तर प्रदेश में हुआ था वहीं 2019 में बंगाल में होगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था, कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन एक भी राज्य में ऐसा करने में असफल रहे। मतदान के बाद उन्होंने फिर कोशिश की जो वह मतदान से पहले कर सकते थे। मुझे नहीं लगता कि मतदान के बाद ऐसा होगा। 

11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हुआ। मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी। 2014 की तरह मोदी सरकार फिर से बनने की उम्मीद जताई जा रही है। लगभग सभी एग्जिट में पोल में एनडीए को 287 से 305 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। हालांकि कुछ एग्जिट पोल में बताया गया है कि एनडीए आसानी से पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर सकता है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल में भाजपा को शानदार सफलता मिलती दिखाई दे रही है। पिछले चुनाव में भाजपा सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई थीं लेकिन इस बार एग्जिट पोल में उसे 19 से 23 के बीच सीटें दी जा रही हैं। जबकि 2014 के चुनाव में राज्य की 42 में से 34 सीटें जीतनेवाली टीएमसी इस बार सिर्फ 19 से 22 सीट पर सिमट कर रह सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News