SCO MEET: एस जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, टेरर फंडिग को रोका जाए
SCO MEET: एससीओ मीटिंग में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदस्य देशों के सामने आतंकवाद (Terrorism) का मुद्दा उठाया और कहा कि इसे रोकने के लिए सभी को अपने स्तर पर कार्य करना चाहिए।;
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन गोवा (Goa) में आयोजित किया जा रहा है। भारत इस बैठक की अध्यक्षता कर रहा है। इसमें चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए हैं। इसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष के रूप में हमने एससीओ पर्यवेक्षकों और भागीदार देशों के साथ 14 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। साथ ही, इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भी बातचीत की जाएगी।
एससीओ मीटिंग में आतंकवाद का मुद्दा उठाया
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने एससीओ की बैठक में शुक्रवार को आतंकवाद का मुद्दा सदस्य देशों के सामने प्रखर रूप से उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और हमारा यह भरोसा है कि आतंकवाद (Terrorism) का कोई भी रूप नहीं होता है। पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से सभी प्रारूपों में आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। इसे रोकने के लिए सदस्य देशों को आगे आना चाहिए, तब ही आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकती है।
Also Read: SCO: एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, ये हुई बात
भाषा के मुद्दे को भी उठाया
विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि एससीओ (SCO Meeting) के सुधार और आधुनिकीकरण के मुद्दों पर चर्चा पहले ही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं अंग्रेजी को एससीओ की तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में भारत की काफी समय से उठ रही मांग पर भी सदस्य देशों से सहयोग चाहता हूं। यह इसलिए, क्योंकि अंग्रेजी बोलने वाले सदस्य देशों के साथ जुड़ाव बना रहे।