यूक्रेन से 24 घंटे में 1300 से अधिक भारतीयों को निकाला गया: विदेश मंत्री एस जयशंकर

पिछले 24 घंटों में अब छह फ्लाइट (Six Flights) भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिनमें पोलैंड (Poland) से पहली उड़ानें भी शामिल हैं।;

Update: 2022-03-02 05:02 GMT

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने आज कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त यूक्रेन (war-torn Ukraine) से 1,377 नागरिकों को निकाला है। पिछले 24 घंटों में अब छह फ्लाइट (Six Flights) भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिनमें पोलैंड (Poland) से पहली उड़ानें भी शामिल हैं। यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने एक ट्वीट कर दी है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ऑपरेशन गंगा डेवलपमेंट्स। बीते 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं। पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं। यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया है। यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा के तहत, भारत अगले तीन दिनों में 26 से अधिक उड़ानें संचालित करेगा। 

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का इस्तेमाल भारतीयों को बाहर निकालने के लिए किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन गंगा के तहत एक सी-17 विमान रोमानिया भेजा है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कल संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव में कोई भारतीय नहीं बचा है। 

रूस ने कई शहरों में नागरिक क्षेत्रों पर हमला शुरू कर दिया है और कीव निवासियों को अपने घरों से भागने के लिए कहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में कीव की ओर जाने वाली सड़कों पर रूसी सैनिकों का एक लंबा काफिला दिखाया गया है। अमेरिका की एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में सैकड़ों टैंक, तोपखाने, बख्तरबंद और लॉजिस्टिक वाहन देखे जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News