राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का दो टूक जवाब, बोले- ये द्विपक्षीय मुद्दा

एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर भारत ने मध्यस्थता को सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बैंकॉक में बैठक हुई।;

Update: 2019-08-02 05:16 GMT

एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर भारत ने मध्यस्थता को सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बैंकॉक में बैठक हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को मुलाकात के दौरान स्पष्ट शब्दों में कश्मीर मुद्दे पर कहा कि हम इस मुद्दे पर कोई भी चर्चा नहीं चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं हो सकता है। ये केवल और केवल द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही निपटाया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही इस मुद्दे पर निपटाया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आज शुक्रवार को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने बैंकॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ से मुलाकात की। मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान आया कि अगर मोदी चाहेंगे तो हम कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News