फर्जी आईबी अधिकारी अखबार में विज्ञापन देकर महिलाओं को ऐसे बनाता था अपना शिकार, जोधपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट से तंग आकर महिला ने बनवारी लाल के खिलाफ रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस ने महिला की एक न सुनी।;
पुलिस ने राजस्थान के जोधुपर से एक फर्जी आईबी अधिकारी (Fake IB Officer) को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में चौंकानें वाले खुलासे हुए हैं। ये फर्जी आईबी अधिकारी न्यूज पेपर में शादी के लिए विज्ञापन देता था। वे विज्ञापन के जरिए संपर्क आने वाली महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे ऐंठता और जाल में फंसाता था। जांच में सामने आया है कि व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। लेकिन वे न्यूज पेपर के विज्ञापन में खुद को अविवाहित बताता था।
120 दिन पहले महिला ने की थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रातानाड़ा पुलिस के थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने कहा कि करीब 120 दिन यानी चार महीने पहले एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया था कि न्यूज पेपर में विज्ञापन देखने के बाद उसका संपर्क बनवारी लाल से हुआ। बनवारी लाल ने खुद को आईबी (IB officer) का अधिकारी बताया। उसने कहा है कि उसके माता-पिता भी इस दुनिया में नहीं है और वह अविवाहित है।
थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि उसके बाद महिला और बनवारी लाल दोनों संपर्क में आ गए। इतना ही नहीं दोनों ने शादी भी कर ली। शादी के बाद बनवारी लाल फिर महिला के पैसों पर ऐश करने लगा। कुछ समय बीत जाने के बाद बनवारी महिला की 6 वर्षीय बेटी के सामने उसके साथ गलत हरकत करता था। पैसे नहीं देने पर फिर उसने मारपीट भी करना शुरू कर दिया।
मारपीट से तंग आकर महिला ने बनवारी लाल के खिलाफ रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस ने महिला की एक न सुनी। इसके बाद महिला पुलिस कमिश्नर के आगे अपने वकील के साथ पहुंची और बनवारी लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। तब कहीं जाकर 4 महीने के बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि बनवारी लाल मीणा ने खुद को आईबी का अधिकारी बता कर अन्य शहरों में भी महिलाओं के साथ शादी की है और उनसे पैसे भी ऐंठे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।