Fake TRP Scam: अर्णब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को दी खुली चुनौती, नवाब मालिक का वीडियो वायरल
फेक टीआरपी स्कैम मामले के बाद लगातार न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस कमिश्नर को खुली चुनौती दी है।;
फेक टीआरपी स्कैम मामले के बाद लगातार न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस कमिश्नर पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आओ लड़ो हमसे। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर और उद्धव सरकार उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि परमबीर सोनिया गांधी की जी हजूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको सुशांत सिंह मामले और पालघर मामले पर गुस्सा आता है। तो हम से लड़ो, आओ हम से लड़ो, हम तैयार हैं।
वहीं दूसरी तरफ एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि हमें नहीं लगता था कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद अर्नब आत्महत्या कर लेंगे। जिसके बाद अर्नब ने जवाब देते हुए कहा कि मैं आत्महत्या नहीं करूंगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक टीआरपी मामले में एक प्रमुख मीडिया चैनल का नाम लिया था। जिसके बाद से लगातार मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।