फानी चक्रवात का असर खत्म, कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट्स से फिर शुरू हुई उड़ानें

चक्रवाती तूफान 'फानी' के ओडिशा से गुजरने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर में उड़ानों का परिचालन शनिवार को बहाल हो गया। नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।;

Update: 2019-05-04 13:43 GMT

चक्रवाती तूफान 'फानी' के ओडिशा से गुजरने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर में उड़ानों का परिचालन शनिवार को बहाल हो गया। नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।



नागरिक विमानन मंत्रालय ने शाम को ट्वीट कर जानाकारी दी कि भुवनेश्वर हवाईअड्डे से उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है। रांची से एलायंस एयर की उड़ान यहां उतरने वाली पहली उड़ान है।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के प्रबंधन वाले कोलकाता हवाईअड्डा ने भी ट्वीट किया कि उड़ानों का परिचालन बहाल हो गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को फानी के चलते भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर उपकरणों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News