Farm Laws: आज देशभर में कांग्रेस मना रही 'किसान विजय दिवस', SKM बना रहा आगे की रणनीति
कृषि कानून की वापसी के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा आगे की रणनीति पर मंथन करेगा। तो वहीं कांग्रेस किसान विजय दिवस मनाएगी।;
केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों (Farm Laws Repeal) के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी और किसान मोर्चा अपने अपनी रणनीति बना रहे हैं। शनिवार को देशभर में कांग्रेस (Congress) पार्टी कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को वापस लेने के फैसले के बाद किसान विजय दिवस (Kisan Vijay Diwas) मनाएगी। इसको लेकर जगह जगह बैठकें होंगी। वहीं दूसरी तरफ कृषि कानून की वापसी के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) आगे की रणनीति पर मंथन करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के अपने फैसले के मद्देनजर कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वो आज पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी। पार्टी ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए उचित विधायी उपाय किए जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों से 20 नवंबर को रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालने के लिए कहा है। ताकि किसान विजय दिवस के तौर पर जान गंवाने वालों को याद किया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि संसद द्वारा कानूनों को औपचारिक रूप से रद्द किया जाए। साथ ही एमएसपी पर कानून बनाया जाए और बिजली संशोधन बिल को वापस लिया जाए। सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय समिति की बैठक होगी। जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद पंजाब के किसान संगठनों की बैठक होगी।
तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा कहा कि शनिवार और रविवार को कोर कमेटी की बैठकों के बाद भविष्य की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि यह अच्छा है कि केंद्र ने कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, लेकिन मांग की कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त किया जाए। दूसरी मांग यह थी कि केंद्र सरकार को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक समझौता करना चाहिए, उन्होंने कहा, "हम एमएसपी पर कानूनी गारंटी चाहते हैं।