Farmer Protest: 26 जनवरी को देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च - राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने 26 जनवरी के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।;
भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 26 जनवरी के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन और राजनीति अलग-अलग चीज है और आंदोलन में लाठीचार्ज और आंसू गैस एक नार्मल बात होती है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के जींद में 26 जनवरी को एक बड़ी पंचायत होगी। इसके अलावा देश भर में बाकी जगह पर ट्रैक्टर मार्च होगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को बठिंडा में एक समागम के दौरान ये सभी बात कही है।
इस दौरान बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जीरा में चल रही शराब फैक्ट्री के प्रबंधक इसमें सुधार करें, नहीं तो फैक्ट्री बंद करवा दी जाएगी। इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि अगर राज्य और केंद्र सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।