Farmers Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद से दिल्ली में कई सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित, ये रहेंगी चालू

Farmers Bharat Bandh: आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल खान ने कहा कि मुझे कई कारोबारी संघों ने मंगलवार की हड़ताल के लेकर फोन किया है। मुझे लगता है कि गाजीपुर, ओखला और नरेला की मंडियां किसानों द्वारा बुलाए 'भारत बंद' के कारण बंद रहेंगी।;

Update: 2020-12-07 12:22 GMT

Farmers Bharat Bandh: नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है। वहीं किसानों ने देश की जनता से इस 'भारत बंद' में हिस्सा लेने को कहा है। उधर, बड़ी राजनीतिक पार्टियों के साथ अब कैब चालकों एवं मंडी कारोबारियों के कई संघों ने शामिल होने का फैसला किया है, जिससे मंगलवार को शहर में यातायात सेवा और फलों एवं सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उधर, आज किसान समर्थन में कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी कृषि कानूनों के विरोध में अपना अवॉर्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन की बढ़े। हालांकि, इन सभी को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।

दिल्ली की बड़ी सब्जी मंडियां रह सकती है बंद

कुछ टैक्सी और कैब संघों ने एक दिन की हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है। कारोबारियों का एक समूह भी किसानों की मांग का समर्थन कर रहा है, जिसके कारण बड़ी सब्जी एवं फल मंडियों में काम बाधित होने की आशंका है। आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल खान ने कहा कि मुझे कई कारोबारी संघों ने मंगलवार की हड़ताल के लेकर फोन किया है। मुझे लगता है कि गाजीपुर, ओखला और नरेला की मंडियां किसानों द्वारा बुलाए 'भारत बंद' के कारण बंद रहेंगी। खान ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर लोगों से अपील की है कि वे देश को भोजन देने वाले किसानों का समर्थन करें।

ओला और उबर की सेवाएं रहेगी बंद

इस बीच, दिल्ली के सर्वोदय चालक संघ के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा कि मंगलवार को ओला, उबर और ऐप आधारित अन्य टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालक सेवाएं नहीं देंगे। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी' और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन' समेत कई संघ हड़ताल में शामिल होंगे। हालांकि कई अन्य ऑटो और टैक्सी संघों ने किसानों की मांगों का समर्थन करने के बावजूद सामान्य सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि महत्वपूर्ण ऑटो, टैक्सी चालक संघ हड़ताल में शामिल नहीं होंगे।

दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे

कैपिटल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन' के उपाध्यक्ष चंदू चौरसिया ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए, लेकिन इसके लिए आम लोगों को असुविधा नहीं होना चाहिए। कैट ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को किसानों के 'भारत बंद' के दौरान दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यू) भी घोषणा की है कि 'भारत बंद' के दौरान परिवहन या ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का परिचालन भी सामान्य रहेगा।

केंद्र ने राज्यों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये 'भारत बंद' के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और साथ ही शांति सुनिश्चित की जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी दिशा-निर्देश में कहा कि राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।

'भारत बंद' में शामिल नहीं होंगे व्यापारी: कैट

कैट और ट्रांसपोर्टरों के संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसियेसन (एआईटीडब्ल्यूए) ने किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये 'भारत बंद' से अलग रहने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News