Farmers Protest: कृषि मंत्री बोले- किसान संगठन चाहें तो खत्म हो सकता है आंदोलन

Farmers Protest: केंद्र के द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में किसानों का आंदोलन चलते 4 महीना से भी अधिक का समय हो चुका है। किसान आंदोलन के मुद्दों को सुलझाने के लिए केंद्र और किसान संगठनों के बीच 11 बार बैठकों का दौर चला, इन बैठकों में लगभग 45 घंटे की बातचीत हुई।;

Update: 2021-03-28 03:06 GMT

Farmers Protest: केंद्र के द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में किसानों का आंदोलन चलते 4 महीना से भी अधिक का समय हो चुका है। किसान आंदोलन के मुद्दों को सुलझाने के लिए केंद्र और किसान संगठनों के बीच 11 बार बैठकों का दौर चला, इन बैठकों में लगभग 45 घंटे की बातचीत हुई। तमाम मुद्दों पर सहमति न बन पाने के कारण किसानों और केंद्र के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के सभी प्रयास असफल रहे। अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने एक बार फिर किसानों से बातचीत के संकेत दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। किसान संगठनों से इस मुद्दे को सुलझाने का फैसला करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले को सुलझाने के लिए रास्ता निकालेगी। केंद्र बातचीत के लिए तैयार है और इस मुद्दे को सुलझाना चाहता है।

आपको बता दें, हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab)और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित तमाम राज्यों के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले चार महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Law 2020) को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान संगठन, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (Contract Farming) को किसान विरोधी बता रहे हैं तो MSP और APMC पर लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं। इस मसले पर केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। हांलाकि किसान भी अपनी मांगों पर अड़ं हुए हैं।

Tags:    

Similar News