Farmers Protest: किसान आंदोलन को मिला यूपी की खाप पंचायत का खुला समर्थन, कल से दिल्ली बॉर्डर पर आ रहे
Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसानों का यूपी की खाप पंचायत का खुला समर्थन मिल गया है।;
Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसानों का यूपी की खाप पंचायत का खुला समर्थन मिल गया है। पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों का दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों को समर्थन मिल गया है। खाप पंचायत 17 दिसंबर से दिल्ली आ रहे हैं। अखिल खाप परिषद के सचिव सुभाष बालियान ने इसकी पृष्टि की है।
किसान आंदोलन को खाप पंचायतों का समर्थन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल खाप परिषद के सचिव सुभाष बालियान ने कहा कि पश्चिमी यूपी की कई खाप पंचायतों ने ऐलान किया है कि वो किसानों का समर्थन करेंगी। इसको लेकर 17 दिसंबर से अन्नदाता के समर्थन में यूपी की खाप पंचायतें दिल्ली आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ बीते दिन भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकत के बाद तीनों कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने समर्थन के बाद कहा था कि आज जो किसान मुझसे मिले, उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है। वे सभी सरकार के तीनों बिल के समर्थन में हैं। कुछ किसान गलत धारणा फैला रहे हैं इसलिए उन्हें भी गुमराह किया गया। जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने बिलों का स्पष्ट समर्थन किया।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज आंदोलन का 21वां दिन है। सुप्रीम कोर्ट आज एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें सड़कों पर आंदोलन के लिए बैठे दिल्ली के कई बॉर्डरों को बंद कर रखा है, तत्काल हटाने की मांग की गई है। किसानों ने 26 नवंबर को नए कानूनों के खिलाफ अपना विरोध शुरू किया था।