Farmers Protest: किसानों की मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दी मोदी सरकार को चेतावनी
दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।;
दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। अन्ना हजारे ने केंद्र को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगों को ये सरकार पूरा नहीं करती है तो मैं आखिरी आंदोलन करूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो वो उनके समर्थन में अपना आखिरी आंदोलन करूंगा। इससे पहले भी अन्ना केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख चुके हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं अन्ना हजारे ने बीते दिनों केंद्र सरकार को भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। जब प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो सोमवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और हजारे से हड़ताल पर नहीं जाने का अनुरोध किया। भाजपा नेताओं ने यह भी आश्वासन दिया कि विवादास्पद कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं।
महाराष्ट्र के भाजपा नेता हरिभाऊ बागड़े और सांसद भागवत कराड ने रालेगणसिद्धि में अन्ना हजारे से मुलाकात की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अन्ना हजारे द्वारा की गई मांगें किसानों के लाभ के लिए हैं और जल्द ही एक समाधान मिल जाएगा। अन्ना हजारे ने किसानों से संबंधित लंबित मांगों के बारे में पिछले सप्ताह केंद्र को एक पत्र लिखा था और उनके लिए आंदोलन करने की धमकी दी थी।