Farmers Tractor Rally : राकेश टिकैत ने लगाया आरोप- दीप सिद्धू सिख नहीं वह भाजपा कार्यकर्ता
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को आरोप लगाया कि दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर है।;
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को आरोप लगाया कि दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर है। यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा। कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा। जो लोग बैरिकेडिंग तोड़ चुके हैं वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं किसानों की हिंसक रैली के बाद किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को प्लान बनाकर फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है। किसानों को प्लान बनाकर चक्रव्यूह में फंसाया गया है।
बोले- कृषि कानूनों के खिलाफ जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन
वहीं किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) अभी भी जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कानूनों को लेकर सरकार बातचीत करेगी तो हम बातचीत करेंगे।