Farm Bill 2020: राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दल, कृषि बिल को मंजूरी न देने की लगाएंगे गुहार

कृषि बिल को लेकर चल रहे हंगामे के बीच विपक्ष ने मांग की है कि राष्ट्रपति कृषि बिल को अपनी मंजूरी न दें। विपक्ष पार्टी ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है।;

Update: 2020-09-21 10:46 GMT

संसद का मानसून सत्र जारी है। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विपक्षी पार्टियों का एक दल मुलाकात करेगा। कृषि बिल को लेकर चल रहे हंगामे के बीच विपक्ष ने मांग की है कि राष्ट्रपति कृषि बिल को अपनी मंजूरी न दे। विपक्ष पार्टी ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि बिल को लेकर संसद से सड़क तक संग्राम जारी है। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का वक्त मांगा है। विपक्ष की ओर से अपील की गई है कि राष्ट्रपति दोनों कृषि बिलों पर अपने हस्ताक्षर न करें और वापस इन्हें राज्यसभा में भेज दें।

राज्यसभा में रविवार को भारी हंगामे के बीच दो विवादास्पद कृषि बिलों को पास कर दिया। किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक 2020 पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता राज्यसभा से पास किया गया। आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 पास नहीं हो सका और सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

सदन में टीएमसी, कांग्रेस और वाम दलों के विपक्षी सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश द्वारा दो बिलों को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद आज सोमवार को उपसभापति के पास हंगामा करने वाले 8 सांसदों को सदन से सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। 

Tags:    

Similar News