जम्मू-कश्मीर: रोशनी जमीन घोटाले में पूर्व सीएम का नाम, हाईकोर्ट इस मामले में सख्त, सीबीआई ने जांच की शुरू

25 हज़ार करोड़ के रोशनी जमीन घोटाले मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी नाम शामिल है। इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री, आईएस अधिकारी के भी नाम शामिल है।;

Update: 2020-11-24 09:19 GMT

जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ के रोशनी जमीन घोटाले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी नाम शामिल है। यह मामला जम्मू के सुजवां में जंगल की जमीन का है। यहां के सरकारी जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अपना कब्जा किया हुआ है।

फारुक अब्दुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने रोशनी एक्ट के तहत खरीद तीन कनाल जमीन के बजाय सात कनाल जमीन पर कब्जा कर लिया। यानी 25 हज़ार करोड़ के रोशनी जमीन घोटाले में फारुक अब्दुल्ला ने 10 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, फारुक ने रोशनी एक्ट के तहत सुजवां में 3 कनाल जमीन खरीदी थी। जिसमें फारुक ने तीन कनाल के बजाय सात कनाल जमीन पर अपना कब्जा कर लिया। इस रोशनी घोटाले मामले में सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का ही नाम शामिल नहीं है।

इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री, आईएस अधिकारी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बड़े नेताओं के भी नाम शामिल है। पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू, शहजादा बानो, एजाज़ हुसैन द्राबू का नाम शामिल है। इस घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व कांग्रेस नेता केके अमला का भी नाम सामने आया है।

हसीब द्राबू के रिश्तेदार इफ्तिखार अहमद द्राबू का नाम भी शामिल है। पूर्व IAS अफ़सर शफ़ी पंडित पर भी घोटाले का आरोप है। वहीं होटल कारोबारी मुश्ताक अहमद छाया पर भी सरकारी जमीन हड़पने का आरोप है।

Tags:    

Similar News