फारूक अब्दुल्ला का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर कहा कि वो धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है।;
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी (Pm Modi) पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरे धर्मों (Religions) को भी तवज्जो देना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर कहा कि वो धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है। लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए। क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश के है और भारत में बहुत सारे धर्म है।
वो धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए। क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश के है और भारत में बहुत सारे धर्म है: श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारुख़ अब्दुल्ला pic.twitter.com/WfwQFPQS9G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
बता दें कि इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि मैं राजनाथ सिंह से सहमत हूं कि भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक भूल थी। इसका खामियाजा भारतीय मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है। भारत-पाक लड़ाई धार्मिक तनाव को बढ़ाती है। इसे टाला जा सकता था अगर यह केवल एक राष्ट्र होता।
I agree with Rajnath Singh that the division of India was a historical mistake. Indian Muslims are suffering due to this. India-Pak fightings add to the religious tension. It could've been avoided had it been only one nation: National Conference chief Farooq Abdullah in Delhi pic.twitter.com/zefOYg8mad
— ANI (@ANI) December 13, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोगों को समर्पित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए वारणसी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 10:15 बजे पहुंचा। पीएम का स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने गर्मजोशी के साथ किया।