बच्चे के रोने से नींद में पड़ा खलल, तो पिता ने कर दी मासूम की हत्या

बच्चे के रोने से परेशान होकर एक पिता ने अपने ही मासूम की हत्या (Murder) कर दी।;

Update: 2020-05-11 13:56 GMT

देश में लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के बीच कई अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। कभी शराब के झगड़े को लेकर तो कभी आपसी विवाद में हत्या करने के मामले देखने को मिल रही है। इस बीच गुजरात से एक खबर आई है, जो लोगों के दिल को झकझोर कर रख देगी।

एक पिता को अपनी मासूम बेटी के रोने से नींद में पड़ी उलझन के चलते मौत के घाट उतार दिया। इससे बच्ची की बेदर्दी (Inhumanity) से मौत हो गई। यह घटना सूरत के सलाबतपुरा के रेशनवाड़ की है। बच्ची महज 8 महीने की थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बच्ची को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मौके पर आरोपी पिता को दबोच कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता उर्वेश शेख अपने परिवार के साथ सलाबतपुरा में रेशनवाड़ में रहता है। वह लांड्री (Laundry) का कारोबार किया करता है।

हालांकि अभी लॉकडाउन के चलते सारा काम बंद पड़ा हुआ है। शुक्रवार को आरोपी पिता अपने घर में सो रहा था। इस दौरान उसकी 8 महीने की मासूम बेटी रो रही थी। इसके चलते पिता का नींद बार-बार खराब हो रहा था। बस फिर क्या था गुस्से में उठे पिता ने अपने ही मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे बेटी की तुरंत मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News