महाराष्ट्र में ट्रेनी विमान क्रैश, 22 वर्षीय महिला पायलट घायल
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में सुबह साढ़े 11 बजे के आस पास एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में सोमवार को एक ट्रेनी विमान हादसे (Trainee aircraft crashes) का शिकार हो गया। फिलहाल, महिला पायलट (Female pilot) घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल पर वायुसेना का स्टाफ पहूंच चुका है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में सुबह साढ़े 11 बजे के आस पास एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में एक महिला ट्रेनी थी। बता दें कि विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस दौरान 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल बताई जा रही है। विमान कार्वर एविएशन बारामती का है। फिलहाल, घटना स्थल का दौरा करने के लिए उनका स्टाफ मौके पर मौजूद है। फिलहाल, अभी तक हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जांच शुरू कर दी गई है।