वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की प्रेसवार्ता, दुबई की तर्ज पर भारत में होंगे मेगा शॉपिंग फेस्टिवल
अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रेसवार्ता (Press Conference) की है। इस दौरान कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में उठाए गए कदमों से अर्थव्यस्था में सुधार हो रहा है। कृषि आयात नीति से किसानों की आय को दोगुना करेंगे।;
देश में आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से शनिवार को प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान अर्थव्यवस्था के वर्तमान हालात और सरकार के आगामी कदमों को लेकर जानकारी दी गई। वित्त मंत्री ने कहा कहा कि पूरे देश में चार स्थानों पर मेगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होगा। मार्च 2020 में मेगा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में काम हो रहा है। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि आयात नीति के जरिए किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में उठाए गए कदमों का असर दिख रहा है।। इससे क्रेडिट फ्लो बढ़ा है। इसके अलावा आर्थिक सुधार के लिए और भी कदम उठाए जा रहे हैं। ये कदम अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर साबित होंगे। अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में काम हो रहा है।
जीएसटी रिफंड होगा इलेक्ट्रॉनिक
निर्मला सीतारमण ने कहा कि उद्यमियों के लिए देश में व्यापार करना आसान हो गया है। आयात और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कदम उठाए जाएंगे। जीएसटी रिफंड को सितंबर के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक करेंगे। नई प्रक्रिया से टैक्स रिटर्न भरने में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सभी एक्सपोर्टर समय पर पर आर्डर दें।
हस्तकला को ई-कॉमर्स से जोड़ेंगे
सरकार ने ई-कॉमर्स साइटों से हस्तकला उद्योगों को जोड़ने का फैसला किया है। ताकि हस्तकला को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा हस्तकला उत्पादों को लोग घर बैठे खरीद सकें।
बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में किए गए सुधारों को लेकर बैठक की जाएगी। 19 सितंबर को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक होगी। जिसमें उठाए गए कदमों को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App