वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार लेकर आ रही गरीब कल्याण रोजगार योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य पहुंचे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार गरीब कल्याण रोड रोजगार योजना लेकर आ रही है।;
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य पहुंचे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार गरीब कल्याण रोड रोजगार योजना लेकर आ रही है। यह योजना देश के 116 जिलों में लागू होगी। जहां पर प्रवासी मजदूरों को मजबूत करने के लिए रोजगार दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून शनिवार को प्रवासी मजदूरों को सशक्त करने और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है।
वित्त मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में लॉकडाउन के लागू होने के बाद से मजदूर अपने-अपने राज्यों को वापस गए। ऐसे में उनके सामने आजीविका कमाने का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उन सभी जिलों को ध्यान में रखा है जहां पर सबसे ज्यादा मजदूर लौटे हैं।
वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 6 राज्यों में सबसे मजदूरों ने वापसी की है। जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और राजस्थान के 116 जिले हैं। इन जिलों में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की जाएगी।