FIR Against Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर अहमदाबाद में FIR दर्ज, भारत-पाक मैच से पहले दी थी धमकी

FIR Against Pannu: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान में गड़बड़ी करने की धमकी देने के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर अहमदाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;

Update: 2023-09-29 10:23 GMT

FIR Against Pannu: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ अहमदाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान (India-Paksitan) मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी थी। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था रिकॉर्डे मैसेज भेजकर कहा था कि पीएम मोदी (PM Modi) हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस संगठन इसका बदला लेगा।

अहमदाबाद पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए कई धमकी भरे संदेश दिए गए हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने भी कई धमकी भरे कॉल आने की शिकायत करते हुए अहमदाबाद पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि यह विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत नहीं होगी, बल्कि टेरर कप की शुरुआत होगी।

एनआईए की रडार पर

गुरपतवंत सिंह पन्नू 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर है। खालिस्तानी आंतकी के खिलाफ एनआईए ने उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज किया था। वह अपनी धमकियों और डराने-धमकाने की रणनीति के जरिये पंजाब और देश में अन्य जगहों पर आतंक फैला रहा है। 3 फरवरी, 2021 को एनआईए की विशेष कोर्ट ने गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ गिरफ्तारी गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। साथ ही, उसे पिछले साल 29 नवंबर को आतंकी घोषित किया गया था।

हाल के दिनों में खालिस्तानी आतंकी सार्वजनिक मंचों पर भारतीय राजनयिकों और सरकारी पदाधिकारियों को धमकियां देने के लिए चर्चा में रहा है। इससे पहले एनआईए ने चंडीगढ़ में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त कर ली थी। कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को खुलेआम देश छोड़ने की धमकी देने के बाद एनआईए ने यह एक्शन लिया था। हालांकि, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Tags:    

Similar News