रेसलर्स का शिकंजा कसने के बाद भी मजे में बृजभूषण, बताई चौंकाने वाली वजह

भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ रेसलर्स (Wrestlers) का शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि हम बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे। इसके बाद बृजभूषण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने कहा कि मैं मजे में हूं। पढ़ें बृजभूषण का पूरा बयान...;

Update: 2023-04-28 12:36 GMT

भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज किए जाने के भरोसे के बाद भी रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। रेसलर्स का कहना है कि बृजभूषण सिंह प्रभावशाली पद पर हैं, उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए। साथ ही, रेसलर्स ने जान को भी खतरा बताया है। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के साथ अन्य दिग्गज पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाला जाए और उनकी अध्यक्षता भी खत्म की जाए। पहलवानों की इस मांग के बाद जब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पक्ष रखा है, वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं मजे में हूं और जल्द दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच करे। मुझे किसी से डर नहीं लगता है। मुझे पूरा भरोसा है कि सच सामने जरूर आएगा। मुझे पुलिस और न्यायपालिका (Judiciary) पर पूरा भरोसा है। इस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मैं मजे में हूं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, इसलिए मुझे इस जांच से कोई डर नहीं लग रहा है।

मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन- अनुराग ठाकुर

इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में महिला पहलवानों की सहूलियत के महिला सदस्यों को शामिल किया गया है, ताकि वे बिना किसी झिझक के उनसे अपनी समस्या साझा कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि हमने आईओए को डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देखने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें...Wrestlers के 'सुप्रीम' दांव में फंसे बृजभूषण, FIR के बाद भी होगा दंगल

Tags:    

Similar News