टीकरी बॉर्डर पर बंगाल की आंदोलनकारी लड़की के साथ गैंगरेप, 2 महिलाओं समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज
30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की आंदोलनकारी 25 साल की लड़की की मौत हो गई थी। वह कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन शामिल थी।;
टीकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की एक आंदोलनकारी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की आंदोलनकारी 25 साल की लड़की की मौत हो गई थी। वह कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले बहादुरगढ़ पुलिस ने 2 महिलाओं और चार व्यक्तियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
दुष्कर्म और वारदात की साजिश में शामिल होने के आरोप में लड़की के पिता ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की। महिला पुलिस थाना बहादुरगढ़ ने पिता की शियाकत के आधार पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 354, 365 और 342 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंची 25 वर्षीय लड़की की 30 अप्रैल को मौत हो गई थी। हर किसी को शक था कि लड़की के साथ यौन अपराध हुआ है। युवती की मौत शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी। उस समय लड़की की मौत की वजह संक्रमण बताया गया था। बता दें कि किसानों ने लड़की के शव को एक वाहन में रखकर शवयात्रा भी निकाली और पिता ने स्थानीय रामबाग में उसकी अंत्येष्टि की थी।
लड़की का कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत अंतिम संस्कार किया। अगले दिन टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने मंच पर अस्थि कलश रखकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों को शक था। इसलिए 5 मई को लड़की की मैं टीकरी बॉर्डर पहुंच और इस मामले की जांच कराने की मांग की। टीकरी बॉर्डर पर ईंटों व अन्य सामान से बनी झोपड़ी में किसानों तोड़फोड़ भी की। खबरों की मानें तो सामने आया है कि लड़की का गैंगरेप भी किया गया था।
बहादुरगढ़ शहर थाने के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि बंगाल निवासी आंदोलनकारी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का मामला दर्ज किया गया है। 2 महिलाओं और चार व्य्कियों को इसमें नामजद किया गया है। वारदात स्थल बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।