शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
दीप्ति रावत भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराते समय टीवी चैनल की क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में धारा 500 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।;
शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) के खिलाफ दिल्ली के मंडावली थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा (BJP) की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज (Deepti Rawat Bharadwaj) ने संजय के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के मंडावली थाने में महिला सदस्यों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नौ दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 500 के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 9 दिसंबर को शिवसेना नेता संजय राउत ने एक निजी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान संजय राउत ने बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत ने इसी मामले को लेकर 9 दिसंबर को दिल्ली के मंडावली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
दीप्ति रावत भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराते समय टीवी चैनल की क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में धारा 500 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।