असदुद्दीन ओवैसी की शिकायत पर वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि वसीम रिजवी के बयान का लक्ष्य भारत के मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी की भावना को पैदा करना है।;

Update: 2021-11-18 03:13 GMT

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM- एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की शियाकत के आधार पर तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि बीते बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम पार्टी के अन्य नेताओं ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार (Police Commissioner Ajani Kumar) से मुलाकात कर वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी।

ओवैसी ने वसीम रिजवी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी किताब में आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं। असदुद्दीन ओवैसी की शियाकत शिकायत में कहा गया है कि हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। किताब की सामग्री और आपत्तिजनक बयानों को उन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मकसद से लिखा गया है जो पैगंबर मोहम्मद के अनुयायी हैं और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाले हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि वसीम रिजवी के बयान का लक्ष्य भारत के मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी की भावना को पैदा करना है। धर्म के आधार पर विभिन्न ग्रुपों के बीच दुश्मनी की भावना भड़काने के लिए वसीम रिजवी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। ओवैसी की इसी शियाकत के आधार पर वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

Tags:    

Similar News