Viral Video: स्कूल यूनिफॉर्म के पैसे नहीं मिलने पर टीचर को धमकी देने तलवार लेकर पहुंचा पिता, थाने में मामला दर्ज

एक पिता स्कूल यूनिफॉर्म (school uniform) के पैसे नहीं मिलने पर बच्चे के स्कूल पहुंच गया और सिर्फ स्कूल ही नहीं पहुंचे बल्कि अपने साथ तलवार लेकर पहुंचे।;

Update: 2022-07-08 03:29 GMT

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में बड़ी ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक पिता स्कूल यूनिफॉर्म (school uniform) के पैसे नहीं मिलने पर बच्चे के स्कूल पहुंच गया और सिर्फ स्कूल ही नहीं पहुंचे बल्कि अपने साथ तलवार लेकर पहुंचे। फिलहाल, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिता तलवार लेकर अपने बच्चे के स्कूल पहुंचा और टीचर को धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी पिता पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जोकीहाट के थाना प्रभारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि टीचरों को धमकाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।


अररिया के जिले जोकीहाट प्रखंड के अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के एक स्कूल में यह घटना हुई। लूंगी पहने एक पिता तलवार लहराता हुआ स्कूल पहुंच गया और स्कूल के टीचरों को अपशब्द कहने लगा। उसने टीचरों को तलवार से मारने की धमकी दी। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिता को गुस्सा इस बात पर आया कि अब तक बच्चों को किताब और यूनिफॉर्म की राशि नहीं मिल पाई। इस वजह से गुस्सा होकर वह तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और टीचरों धमकी देने लगा। गाली गलौच करते हुए टीचरों को जान से मारने की धमकी देने लगा।

पिता ने कहा कि उसके बच्चे को 24 घंटे के अंदर पैसा चाहिए, हालांकि स्कूल के टीचरों ने कहा कि वह और अधिक राशि की मांग कर रहा था। स्कूल के हेडमास्टर ने जोकीहाट के बीईओ को पूरे घटना के बारे में बता दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने इस संबंध में कहा है कि स्कूल की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर स्कूल प्रशासन शिकायत करता है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News