महाराष्ट्र: ठाणे जिले के एक पावरलूम इकाई में लगी भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

ठाणे जिले के भिवंडी में स्थित एक पावरलूम इकाई में आग लग गई। जहां मौके पर मौजूद तीन दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।;

Update: 2020-11-13 05:43 GMT

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना जिले के भिवंडी में स्थित एक पावरलूम इकाई में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं।

हालांकि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने बताया कि आग की लहर इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक आग का गुब्बारा नजर आ रहा था, जिसके चलते आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था। लेकिन दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, यह आग कैसे लगी, इसका भी अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। आग पर काबू पाने के बाद इस घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।

Tags:    

Similar News