Odisha: ओडिशा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Fire In Train: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड स्टेशन के पास गुरुवार शाम दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (Durg-Puri Express) के एसी कोच में आग (AC Coach Fire) लगने के बाद हड़कंप मच गया। लोग जल्द ही ट्रेन से बाहर निकल आए। पढ़े आग लगने की वजह...;

Update: 2023-06-09 02:09 GMT

ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) के बाद एक और नया मामला सामना आया है। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड स्टेशन के पास गुरुवार शाम दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (Durg-Puri Express) के एसी कोच में आग (AC Coach Fire) लगने के बाद हड़कंप मच गया। यात्री में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग अधिक से अधिक मात्रा में जल्दी से ट्रेन से बाहर निकल आए। हालांकि, आग लगने के बाद किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि खरियार रोड स्टेशन पर ट्रेन के बी-3 कोच से धुआं उठता हुआ देखा गया। घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई। हालांकि, कोच में किसी भी तरह की आग नहीं लगी थी। इसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी। आनन-फानन में दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। एक घंटे के भीतर ही समस्या को सही कर लिया गया था। साथ ही, ट्रेन को रात करीब 11 बजे स्टेशन से रवाना कर दिया गया था।

Also Read: Odisha Train Accident की सीबीआई जांच शुरू, अब पता चलेगा हादसा या क्राइम

यात्रियों में डर का माहौल

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (Durg-Puri Express) में लगी आग पर काबू पाने के बाद इसमें यात्रियों ने फिर से अपनी यात्रा शुरु की। हालांकि, आग से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना से ट्रेन (Train) के कुछ यात्रियों और वहां मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था। बता दें कि इससे पहले भी यूपी के कौशांबी में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में आग लग गई थी।

ओडिशा में हुआ था रेल हादसा

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में बीते 2 जून यानि की शुक्रवार को भीषण रेल हादसा (Train Accident) हुआ था। इस हादसे में तकरीबन 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और 1100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सिफारिश पर सीबीआई की टीम ने इसकी जांच शुरू की है। सीबीआई की टीम इसमें आपराधिक एंगल को लेकर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News