Mumbai Fire: मुंबई में पारेख अस्पताल के पास लगी आग, एक की मौत, दम घुटने की शिकायत से 22 मरीजों को किया शिफ्ट

मुंबई के घाटकोपर इलाके के पारेख अस्पताल के पास जूनोज पिजा रेस्टॉरेंट में शनिवार को आग लग गई। इसके बाद जहां रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई तो वहीं दूसरी तरफ पास के एक हॉस्पिटल में भी हड़कंप मच गया। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-12-17 10:37 GMT

मुंबई के घाटकोपर इलाके के पारेख अस्पताल के पास जूनोज पिजा रेस्टॉरेंट में शनिवार को आग लग गई। आग के चलते जहां पिजा रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई, वहीं धुआं फैलने से पास के एक हॉस्पिटल में उपचाराधीन मरीजों का दम घुटने लगा। इसके चलते 22 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किय गया है। उधर, आग की सूचना पाते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पिजा रेस्टोरेंट में एक शख्स की मौत हो गई है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। DCP जोन, मुंबई पुरुषोत्तम कराड ने कहा कि पुलिस और फायर टेंडर की मदद से सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह भी जांची जाएगी।

पुणे की एक कंपनी में भी लगी आग

पुणे के शिरूर शहर के भीमा कोरेगांव इलाके के पास एक एयर फिल्टर कंपनी में भी आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बड़ी तेजी से भड़की। लोगों ने दमकल के साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी। दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। पुणे अग्निशमन विभाग की ओर से इस घटना में दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News