महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल के मेडिकल शॉप में लगी आग, आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को किया गया शिफ्ट

महाराष्ट्र के दिया मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के मेडिकल शॉप में आग लग गई। आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया।;

Update: 2020-08-11 18:50 GMT

महाराष्ट्र के दिया मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के मेडिकल शॉप में आग लग गई। आग लगने के बाद आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया। बता दें कि यह घटना रात के करीब 11 बजे की है। 

ठाने नगर निगम ने दी जानकारी

ठाने नगर निगम ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के मेडिकल शॉप में मंगलवार रात 11 बजे अचानक से आग लग गई। इसके बाद आईसीयू में भर्ती चार कोरोना मरीजों को आनन-फानन में शिफ्ट किया गया।

आंध्रप्रदेश के कोविड अस्पताल में लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के एक कोविड 19 सेंटर में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 9 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने जान गंवानेवाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही। जानकारी के लिए बता दें कि यह कोविड 19 सेंटर विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में बनाया गया था।

Tags:    

Similar News