स्पोर्ट डे पर पीएम मोदी करेंगे 'फिट इंडिया मूवमेंट' लॉन्च, बड़े-बड़े स्टार्स ने शेयर किया ये चैलेंज वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिल्ली के दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'फिट इंडिया मूवमेंट' लॉन्च करने जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को फिट इंडिया आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मूवमेंट का मकसद युवाओं और आम लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेगा।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के मौके पर दिल्ली के दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'फिट इंडिया मूवमेंट' (Fit India Movement) लॉन्च करने जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को फिट इंडिया आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मूवमेंट का मकसद युवाओं और आम लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेगा।
पीएम मोदी करेंगे इस योजना को लॉन्च
बीते दिनों पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में 'फिट इंडिया मूवमेंट' लॉन्च की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि स्पोर्ट्स डे के मौके पर इस योजना को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के वक्त प्रधानमंत्री वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और एक फिटनेस प्रतियोगिता भी करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से होगा जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारी शामिल होंगे।
World Champion @Pvsindhu1 motivates every Indian to join the #FitIndiaMovement, which will be launched by Honourable PM on August 29, 2019. https://t.co/PlLjRxRE8g
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) August 27, 2019
यूजीसी का आदेश
इस फिनेट के तहत यूजीसी ने छात्रों से 29 अगस्त को कम से कम 10 हजार कदम चलने और इसे अपने दैनिक दिनचर्या में पालन करने के लिए कहा है। यूजीसी एक फिट इंडिया मूवमेंट पोर्टल भी चालू किया है। जहां संस्थान अपने फिटनेस एक्शन प्लान अपलोड करेंगे। संस्थानों को नोटिस बोर्ड और उनकी संबंधित वेबसाइटों पर फिटनेस योजना को अपलोड और प्रचारित करना भी जरुरी होगा।
फिट इंडिया मूवमेंट का प्रोमो जारी
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐलान करने के बाद इस फिट इंडिया मूवमेंट का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में पीएम मोदी 29 अगस्त के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह अभियान कैसा होगा, इसका मकसद क्या है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर में 29 अगस्त को चर्चा करूंगा। देश का हर व्यक्ति इस अभियान से जोड़े।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi,29 अगस्त को #FitIndiaMovement का आरम्भ करेंगे।आइये हम फ़िट रहने की प्रतिज्ञा लें और इस मुहीम का हिस्सा बनें।🤝
— SAIMedia (@Media_SAI) August 27, 2019
👉🏻@KirenRijiju invites every citizen to join the #FitIndiaMovement.
Let's pledge to remain fit & make India Fitter.💪🏻🇮🇳@RijijuOffice pic.twitter.com/s8HXzvh4Bk
'फिट इंडिया मूवमेंट' लांन्च के साथ Bottle Cap Challenge सोशल मीडिया पर वायरल
बीती 25 अगस्त को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा कि 'ड्रग्स को ना कहिए और फिट इंडिया अभियान के लिए तैयार हो जाएं'। उन्होंने इस दौरान #BottleCapChallenge का यूज किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hon'ble PM @narendramodi ji will launch #FitIndiaMovement on National Sports Day, the 29th August at 10am. I appeal everyone to join and take a #Fitness pledge. We can maintain fitness in a simple & routine manner as per our convenience in daily life. pic.twitter.com/eRRNwvUUzl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 25, 2019
राज्यवर्धन सिंह राठौर शुरू किया था बॉटल कैप चैलेंज
इससे पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हम फिट तो इंडिया फिट चैलेंज अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद कई राजनेता, बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस वीडियो शेयर किया था।
इन स्टार्स ने शेयर किए वीडियो
इस अभियान को विराट स्वीकार करने के बाद एक वीडियो शेयर किया और पत्नी अनुष्का शर्मा, धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। फिल्म, स्पोर्ट और राजनेताओं ने इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया। बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो टाइगर श्रॉफ, सुशांत सिंह राजपूत, रितिक रोशन,करन जौहर और प्रियंका चौपड़ा ने इस अभियान को स्वीकार किया था। अब देखना होगा कि किरण रिजिजू का यह वीडियो कितना सफल होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App