Flood News: मौसम का तांडव जारी, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में फटा बादल, बनी बाढ़ की स्थिति

Flood News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बादल फटने के कारण मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।;

Update: 2023-07-23 08:33 GMT

Flood News: देशभर में मौसम तांडव कर रहा है। भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर रेस्क्यू टीम को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण कई वाहन पानी में बहते नजर आए हैं। सरकार की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ के कारण घरों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच रही है। वहीं, बाढ़ के चलते खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पानी के तेज बहाव में शिमरियाल गांव में एक पुल भी बह गया। ऐसे में गांव वालों का संपर्क कट गया। लोगों को डर सता रहा है कि बाढ़ में कई मवेशी भी बहे होंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है।

अखनूर में भारी बारिश जारी

बता दें कि कुपवाड़ा के अलावा जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भी भारी बारिश हो रही है। इस दौरान यहां सैकड़ों लोग भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 105 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जम्मू जिले के अखनूर इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसके बाद सैकड़ों एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें...Himachal Pradesh Flood: शिमला घूमने का कर रहे प्लान, तो हो जाएं सावधान, बाढ़ और भूस्खलन से मच रही तबाही

Tags:    

Similar News