वित्त मंत्री ने Covid-19 की रोकथाम के उपायों के लिए अपने MPLADs फंड से 1 करोड़ का योगदान दिया

देश में चल रहे इस संकट के कारण दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी छिन रही है। ऐसे में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बड़ी बड़ी हस्तियां COVID19 की रोकथाम के उपायों और लोगों की मदद के लिए दान कर रहे हैं।;

Update: 2020-03-28 14:17 GMT

कोरोना वायरस महामारी (Covid19) के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश में चल रहे इस संकट के कारण दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी छिन रही है। ऐसे में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बड़ी बड़ी हस्तियां COVID19 की रोकथाम के उपायों और लोगों की मदद के लिए दान कर रहे हैं।

इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायों के लिए बड़ी राशी का दान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोविड19 की रोकथाम के उपायों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने MPLADs फंड से 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

अक्षय कुमार ने भी दान किए 25 करोड़

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने PM-CARES Fund में 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है। हमें हर वो कार्य करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। मैं 25 करोड़ रुपये PM-CARES Fund में दान देने का ऐलान करता हूं। जान है तो जहान है। 

Tags:    

Similar News