स्वामी अग्निवेश की मौत के बाद पूर्व सीबीआई चीफ ने किया ट्वीट - यमराज ने ले जाने में देर कर दी, अच्छा हुआ छुटकारा मिला
स्वामी अग्निवेश की मौत के बाद पूर्व सीबीआई चीफ एम नागेश्वर राव का एक विवादित ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि वो भगवा कपड़ो में हिंदुओं के दुश्मन थे। यमराज ने ले जाने में देर कर दी। अच्छा हुआ छुटकारा मिला।;
स्वामी अग्निवेश की मौत के बाद पूर्व सीबीआई चीफ एम नागेश्वर राव का एक विवादित ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि वो केसरिया कपड़ो में हिंदुओं के दुश्मन थे। यमराज ने ले जाने में देर कर दी। अच्छा हुआ छुटकारा मिला।
मुझे शर्म आती है
एम नागेश्वर राव ने लिखा कि अच्छा हुआ छुटकारा मिला। वे भगवा पोशाक में हिंदुओं के दुश्मन थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में हिंदुओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। सीबीआई चीफ ने आगे लिखा कि मुझे शर्म आती है कि वो तेलुगु ब्राह्मण के रूप में पैदा हुए थे। पता नहीं यमराज ने उनको ले जाने में इतनी देर क्यों कर दी।
शुक्रवार को हुआ स्वामी अग्निवेश का निधन
बता दें कि इसी शुक्रवार को स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया। वो 80 साल के थे और आर्य समाज के काफी प्रचलित नेता थे। उनका इलाज नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज/आईएलबीएस (ILBS) में चल रहा था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनकी तबियत ज्यादा ही खराब हो गई थी और फिर दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से शुक्रवार की शाम 6 बजे उनकी मौत हो गई।