मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः ED ने पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से 9 घंटे तक की पूछताछ

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से बाहर निकले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनसे लगभग साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की।;

Update: 2019-06-11 15:02 GMT

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय से बाहर निकले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनसे लगभग साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की। 

पटेल पर कतर एयरवेज, एमिरेट्स और एयर अरेबिया समेत विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बातचीत करने और एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने से संबंधित करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का आरोप है।

बता दें कि इससे पहले पटेल सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे। उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी पटेल का बयान रिकॉर्ड कर रहा है। इस दौरान उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News