Budget के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का निर्मला सीतारमण पर तंज, बोले- ये पूंजीवादी बजट
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Former Finance Minister and Congress leader P Chidambaram) ने बजट को पूंजीवादी बताया और कहा ये वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया पूंजीवादी बजट है।;
संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Parliament) के द्वारा पेश किए गए बजट पर विपक्षी दलों ने जोरदार हमला बोला। इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Former Finance Minister and Congress leader P Chidambaram) ने बजट को पूंजीवादी बताया और कहा ये वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया गया पूंजीवादी बजट है। वहीं राहुल समेत कई नेताओं ने बजट को शून्य कहा।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पी चिदंबरम ने पीसी के दौरान बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बजट भाषण किसी वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था। जनता इस कैपटलिस्ट बजट को खारिज कर देगी। यह जाहिर तौर पर देश के बहुत अमीर लोगों के इशारे पर है। साथ ही क्रिप्टोकरेंसी आज से कानूनी है। अब यह भारत के 99.99 फीसदी लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है।
That's obviously on the behest of very rich people of the country. Instead of RBI, FM has virtually announced that Cryptocurrency is legal from today. Now all of this is not beneficial to 99.99% of people of India: Congress leader P Chidambaram,over taxes on virtual digital asset pic.twitter.com/reW4ZRvbsh
— ANI (@ANI) February 1, 2022
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रहे थे। सरकार को लगता है कि वर्तमान में किसी को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को अमृत काल के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है। यह भारत के लोगों का मजाक उड़ा रहा है।
इससे पहले सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बजट और मोदी सरकार को शून्य करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है। वहीं शशि शरूर ने कहा कि इस बजट में दम नहीं है।