कर्नाटक: पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के पर्सनल असिस्टेंट ने की आत्महत्या
कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर (G. Parmeshwar) के निजी सहायक (Personal Astt.) रमेश ने कथित रूप से बेंगलुरु के ज्ञान भारती इलाके में आत्महत्या कर ली है।;
कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर (G. Parmeshwar) के निजी सहायक रमेश (Personal Assistant) ने कथित रूप से बेंगलुरु के ज्ञान भारती इलाके में आत्महत्या (Suicide) कर ली है।
Former Deputy CM of Karnataka, G Parameshwara's Personal Assistant, Ramesh (in pic) has allegedly committed suicide in Gnana Bharathi area of Bengaluru. More details awaited. pic.twitter.com/2r6cCOvVBr
— ANI (@ANI) October 12, 2019
पीए की आत्महत्या पर जी परमेश्वर ने कहा कि छापेमारी के दौरान रमेश मेरे साथ ही थे। मैं उनसे कह रहा था कि कुछ नहीं हुआ है, परेशान मत हो। वह बहुत मृदुभाषी व्यक्ति था। मुझे नहीं पता है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App