बड़ी खबर: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।;

Update: 2021-03-31 07:42 GMT

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही कहा कि मैं और मेरी पत्नी चेन्नम्मा परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेट हो गये हैं। ट्वीट के जरिये ये जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होने लोगों से टेस्ट कराने की सलाह दी है।

देवगौड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने पूर्व पीएम से बात की और उनका और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना। देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा को ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया।


Tags:    

Similar News