देर रात अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR, फिसलने की वजह से हुआ Fracture

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर (KCR) को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो केसीआर गुरुवार की रात फिसलकर गिर गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। के.चंद्रशेखर राव को गिरने के बाद कूल्हे में फ्रैक्चर हुआ है।;

Update: 2023-12-08 03:29 GMT

KCR admitted to Hyderabad hospital : तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर (KCR) को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो केसीआर गुरुवार की रात फिसलकर गिर गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। के.चंद्रशेखर राव को गिरने के बाद कूल्हे में फ्रैक्चर हुआ है। जिसके चलते उनकी सर्जरी की जाएगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसीआर एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में फिसलकर गिर गए। जिसके चलते उन्हें रात में करीब 2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलंगाना के कई दिग्गज नेता उस अस्पताल जा रहे हैं। जहां केसीआर भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पर ही थे और यही वह लोगों से मिल रहे थे।

केसीआर की बेटी ने किया ट्वीट 

केसीआर की बेटी के.कविता ने अपने पिता की हालत को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि  बीआरएस सुप्रीमो केसीआर गारू को मामूली चोट आई है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। उन्हें जो समर्थन और शुभकामनाओं मिल रही है। उससे उनके पिता जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। 


पीएम मोदी ने किया केसीआर को लेकर ट्वीट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना के सीएम केसीआर को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।''



BRS को विधानसभा चुनाव में करना पड़ा है हार का सामना

बता दें कि तेलंगाना में हाल ही में विधानसभा चुनावों संपन्न हुए है। इन चुनावों में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने 119 सदस्यीय सदन में 64 सीटें जीतीं है। वहीं बीआरएस को 39 सीटें मिलीं है। गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता ए रेवंत रेड्डी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हुए। 



ये भी पढ़ें- Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा की आज बढ़ सकती है मुश्किलें

Tags:    

Similar News