पी चिदंबरम की प्रदर्शन के दौरान पसली में फ्रैक्चर, दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस पार्टी के गंभीर आरोप, राहुल गांधी से साढ़े 8 घंटे हुई पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने कई बड़े नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। लेकिन इस दौरान कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चोटें आई हैं।;

Update: 2022-06-13 16:17 GMT

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रवर्तन निदेशायल (ED) के मुख्यालय में पूछताछ के लिए कांग्रसे (Congress) पार्टी ने सत्याग्रह मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कई बड़े नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। लेकिन इस दौरान कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चोटें आई हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से ईडी ने करीब साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की है। पहले तीन घंटे और दूसरे राउंड में साढ़े 5 घंटे पूछताछ हुई।


कांग्रेस पार्टी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को दिल्ली में पार्टी के विरोध के दौरान आज पुलिस द्वारा धक्की के दौरान उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल के साथ भी धक्कामुक्की हुई और उन्हें घसीटा गया। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि पी चिदंबरम उन हजारों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में शामिल थे जो दिल्ली में प्रवर्तन निदेशायल के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल थे। जहां पार्टी नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर में मनी लॉंड्रिंग से जोड़े मामले में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए पहुंचे।

दिल्ली पुलिस पर धक्कामुक्की का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार हर तरह की बर्बरता की सीमा को पार कर दिया है। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को पुलिस के द्वारा मारा गया, उनके चश्मे को जमीन पर फेंक दिया गया। जिससे उनकी दायी पसली में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। उनके सिर पर चोट आई है और पसली फ्रैंक्चर हो गई है। क्या यह लोकतंत्र है?

Tags:    

Similar News