छोटे भाई पर चलाई चार गोलियां, बाल बाल बचा युबक
करोल बाग थाना इलाके में बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चलाने का मामला सामने आया है।;
करोल बाग थाना इलाके में एक भाई ने दूसरे भाई पर एक के बाद एक कर चार गोलियां चलाई। गनीमत यह रही कि गोली उसको लगी नहीं। फायरिंग के दौरान पीडि़त किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। उधर, मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच प्रॉपटी को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात लगभग 10:50 बजे पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में पुलिस को पता चला कि सुमित के बड़े भाई अमित ने उस पर चार गोलियां चलाई है।
वह बीएसएफ का जवान है। उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग की है। फायरिंग के दौरान सुमित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुमित को पकड़ा लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।