बंगाल में मिले Sub-Variant BF.7 के चार मामले, अमेरिका और चीन में यही वैरिएंट मचा रहा तांडव

पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। खबर है कि बंगाल में अब कोविड के सब वेरियंट बीएफ.7 के चार मामले मिले हैं।;

Update: 2023-01-05 03:09 GMT

चीन में कोरोना महामारी का कहर जारी है। यहां हर दिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन में कहर बरपा रहा ऑमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 (Omicron Sub-Variant BF.7) अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इसे देखते हुए भारत ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। लेकिन फिर भी ऑमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 भारत में दस्तक दे चुका है।

इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। खबर है कि बंगाल में अब कोविड (COVID-19) के सब वेरियंट बीएफ.7 के चार मामले मिले हैं। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोग हाल ही में अमेरिका से लौटे थे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी। स्वास्थ्य के अधिकारी ने कहा कि हाल ही में अमेरिका से लौटे चार लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पुष्टि हुई है कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि चार लोगों में तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार के हैं जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में ही रहता है। उन्होंने कहा कि पता चला कि इन चारों संक्रमित मरीजों (Infected Patients) के संपर्क में कुल 33 लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी 33 लोग स्वस्थ हैं और हम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने कोरोना के नए खतरे को लेकर आगाह किया है। अमेरिका में कहर बरपा रहे सब-वैरिएंट के मामले भारत में भी पाए गए हैं। अबतक भारत में सब-वैरिएंट XXB.1.5 के 9 मामले पाए गए हैं। इनमें से चार कोलकाता, तीन गुजरात के हैं। बाकी एक मामला कर्नाटक और एक राजस्थान का है। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीन के शंघाई की 70 फीसदी आबादी कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित हो चुकी है। यहां श्मशान घाट पर रोजाना पांच गुना शव आ रहे हैं। वहीं, चीन सच मानने को तैयार नहीं है। वह कोरोना के आंकड़े दुनिया के सामने नहीं रख रहा हैं।

Tags:    

Similar News