केरल: अलाप्पुझा में कार और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत और दो घायल
हरीपद पुलिस के अनुसार, रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक रियाज ने अलाप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।;
केरल में अलाप्पुझा जिले के हरिपद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर आज सुबह तड़के एक लॉरी और कार में जोरदार भीड़त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हरीपद पुलिस के अनुसार, रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक रियाज ने अलाप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह हादसा आज सुबह तड़के करीब 3.40 बजे हुआ। पुलिस को शक है कि ट्रक चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, तीन मृतकों की पहचान आयशा फातिमा, बिलाल और रियाज के रूप में हुई है। बता दें कि बिलाल फातिमा का बेटा है और इसकी उम्र महज पांच साल थी।
तीनों अलाप्पुझा के कायमकुलम और कोल्लम के कोट्टाकरकारा के उन्नीकुट्टन के निवासी हैं। दो व्यक्तियों अजमी और अंशद को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने रोड पर से वाहन को हटाकर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।