नए साल की शुरुआत हादसों के साथ: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत, भिवानी और वैष्णो देवी में Incident

तमिलनाडु (Tamilnadu) के विरुधुनगर के पास के एक गांव में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यहां एक पटाखा फैक्ट्री (Fire Factory Blast) में आग लगने से 4 मजदूरों मौत हो चुकी है।;

Update: 2022-01-01 11:19 GMT

तमिलनाडु (Tamilnadu) के विरुधुनगर के पास के एक गांव में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यहां एक पटाखा फैक्ट्री (Fire Factory Blast) में आग लगने से 4 मजदूरों मौत हो चुकी है और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले पर जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पटाखा निर्माण कारखाने के परिसर में लगी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो चुके हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव में है। मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने विस्फोट का कारण बताते हुए कहा कि यह रसायनों को संभालने के दौरान हुआ। जिसके बाद आग लग गई। इसके बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जबकि दूसरी तरफ कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi incident) में भी दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। उसके बाद हरियाणा के भिवानी (Bhiwani Mountain Cracking) में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक पहाड़ दरकने 10 वाहन दब गए और 2 लोगों की अब तक हादसे में मौत हो चुकी है। जबकि करीब 15 से 20 लोगों के दबने की संभावना है।

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। उस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 36 लोग घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था।

Tags:    

Similar News