महाराष्ट्र : नागपुर में चार साल की मासूम बच्ची को पॉर्न वीडियो दिखाकर किया बलात्कार, मामला दर्ज
देश में दरिंदगी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी अलीगढ़, कठुआ का मामला देश भर में छाया हुआ था कि नागपुर से भी एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।;
देश में दरिंदगी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी अलीगढ़, कठुआ का मामला देश भर में छाया हुआ था कि नागपुर से भी एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल नागपुर के वाडी में एक 25 वर्षीय युवक ने एक चार साल की मासूम बच्ची को पहले एक अश्लील वीडियो दिखाया उसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया।
Nagpur: A 4-year-old girl was allegedly raped by a 25-year-old man in Wadi. RL Pathak, Police Inspector says,"The accused has been identified as Bhushan Dahat , he showed the girl some obscene video & then raped her. Case registered under section 376 of IPC." #Maharashtra pic.twitter.com/8ybH7EENZJ
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र पुलिस के इंसपेक्टर आरएल पाठक ने बताया कि आरोपी की पहचान भूषण दहत के तौर पर कर ली गई है। आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App