Friendship Day Shayari : दोस्तों से ही जिंदगी है, दोस्ती से ही पहचान हमारी...
Friendship Day Shayari / फ्रेंडशिप डे शायरी : फ्रेंडशिप डे 2019 यानी मित्रता दिवस (Friendship Day 2019) भारत के साथ दुनिया के विभिन्न देशों में रविवार को मनाया जाएगा।;
Friendship Day Shayari / फ्रेंडशिप डे शायरी : फ्रेंडशिप डे 2019 यानी मित्रता दिवस (Friendship Day 2019) भारत के साथ दुनिया के विभिन्न देशों में रविवार को मनाया जाएगा। 4 अगस्त यानी रविवार को दिन दोस्तों के लिए समर्पित है। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के दिन खास दोस्त (Friend) अपने दोस्तों को गिफ्ट देकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर दोस्त एक दूसरे को दोस्ती के रंग बिरंगे बेंड भी देते हैं और पिकनिक मनाने भी जाते हैं। हम फ्रेंडशिप डे के खास अवसर पर आपके लिए फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari) लेकर आए हैं। इन शायरी से आप अपने मित्रों (दोस्तों) को मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इन शायरी को आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के अलवा अन्य को भी शेयर कर सकते हैं।
हटाए थे जो राह से दोस्तों की,
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं
ख़ुमार बाराबंकवी
हम को यारों ने याद भी न रखा
'जौन' यारों के यार थे हम तो
जौन एलिया
तुझे कौन जानता था मेरी दोस्ती से पहले
तेरा हुस्न कुछ नहीं था मेरी शाइरी से पहले
कैफ़ भोपाली
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो
माधव राम जौहर
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए
ख़ुमार बाराबंकवी
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है
दोस्तों ने भी क्या कमी की है
हबीब जालिब
दुश्मनों के सितम का ख़ौफ़ नहीं
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
शकील बदायुनी
दुश्मनी ने सुना न होगा
जो हमें दोस्ती ने दिखलाया
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
राहत इंदौरी
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
हफ़ीज़ होशियारपुरी
Friendship Day / Happy Friendship Day 2019 / Happy Friendship Day / Friendship / Friends / Friendship Day Shayari
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App